एकता की मिसाल : कटनी, मध्य प्रदेश: कटनी जिले में एक बार फिर सांप्रदायिक सद्भाव और कौमी एकता की शानदार मिसाल देखने को मिली है। प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की सलामती और उत्तम स्वास्थ्य के लिए मुस्लिम समाज के युवा आगे आए और विशेष रूप से दुआ की।
एकता की मिसाल : कटनी शहर के पीर बाबा दरगाह पर मुस्लिम युवाओं के समूह ने एक विशेष आयोजन किया। इन युवाओं ने दरगाह पर चादर चढ़ाकर प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ मांगी।
इस दौरान, युवा अरशद मंसूरी प्रेमानंद महाराज का चित्र (तस्वीर) लेकर दरगाह पहुंचे और चादर के साथ चित्र रखकर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते नजर आए।
इस पहल ने यह संदेश दिया कि धार्मिक आस्थाएं और प्रेम जात-पात की सीमाओं से परे हैं। शहर के एक समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय के संत के लिए की गई यह प्रार्थना, कटनी की गंगा-जमुनी तहज़ीब और आपसी भाईचारे को मजबूत करती है।








