भोपाल। Amit Verma Murder Case : राजधानी भोपाल के बहुचर्चित अमित वर्मा हत्याकांड में अब पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। हत्या के बाद लगातार उठ रही पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही की आशंकाओं के चलते अब मामले की औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है। इस जांच की जिम्मेदारी डीसीपी रियाज इकबाल को सौंपी गई है।
Amit Verma Murder Case : सूत्रों के अनुसार, जांच के घेरे में फिलहाल दो एसीपी और दो थाना प्रभारियों (TI) के नाम सामने आए हैं, जिनकी भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड में शामिल कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खां और उसके गुर्गों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को पहले से इनपुट थे, बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस की इस लापरवाही ने न सिर्फ अमित वर्मा की जान ली, बल्कि कानून-व्यवस्था और पुलिस की सक्रियता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब डीसीपी रियाज इकबाल द्वारा पूरे घटनाक्रम और लापरवाही के स्तर की गहराई से जांच की जाएगी।
परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे दोषियों के साथ-साथ लापरवाह अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यह केस सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं, बल्कि पुलिस सिस्टम की जवाबदेही का बड़ा परीक्षण बन सकता है।