नई दिल्ली | Air India : एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार आ रही तकनीकी गड़बड़ियों और आपातकालीन स्थितियों ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में एक और मामला सामने आया है, जहां रियाद से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI926 को अचानक जयपुर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया। यह फ्लाइट आज सुबह 1 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी, लेकिन तय समय से पहले ही इसे सुबह 5 बजे जयपुर में उतारा गया। डायवर्जन के कारणों की अब तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Air India : यह कोई अकेला मामला नहीं है। बीते कुछ हफ्तों में एयर इंडिया की कई उड़ानें तकनीकी खराबी, मौसम या सुरक्षा कारणों से डायवर्ट की जा चुकी हैं। टोक्यो से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI357 को एयर कंडीशनर में तकनीकी गड़बड़ी के चलते कोलकाता मोड़ना पड़ा था। इसके अलावा जून में बर्मिंघम से दिल्ली जा रही फ्लाइट को बम की धमकी के बाद रियाद भेजा गया था, हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
लगातार इन घटनाओं ने एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था और उड़ान प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों के बीच अनिश्चितता और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। अब देखना होगा कि एयर इंडिया इन लगातार हो रही गड़बड़ियों को लेकर क्या ठोस कदम उठाती है।