लखनऊ/दिल्ली। Air India Flight Cancelled : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली आने-जाने वाली एअर इंडिया की दो नियमित उड़ानों को 25 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। एयरलाइन ने इसे ‘ऑपरेशनल कारण’ बताते हुए 21 जून से 15 जुलाई तक के लिए उड़ानें निरस्त करने की पुष्टि की है।
Air India Flight Cancelled : रद्द की गई उड़ानों में AI 2460 शामिल है, जो दिल्ली से रात 8:55 बजे उड़ान भरकर रात 10:05 बजे लखनऊ पहुंचती थी। वहीं वापसी में AI 2461 लखनऊ से रात 10:55 बजे रवाना होकर रात 12:20 बजे दिल्ली पहुंचती थी। इन दोनों उड़ानों की रद्दीकरण से रोज़ सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है।
इधर एक और बड़ी घटना में, एक फ्लाइट में टेक-ऑफ से पहले तकनीकी खराबी सामने आई। पायलट की सतर्कता और सूझबूझ से 177 यात्रियों की जान बचाई जा सकी। उड़ान से ठीक पहले खामी पकड़ में आने पर विमान को रनवे से वापस लाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। हालांकि यात्रियों को उड़ान रद्द होने की सूचना देरी से दी गई, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
यात्रियों की ओर से सोशल मीडिया पर एयरलाइन की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है। कई लोगों ने पीएमओ तक शिकायत पहुंचाई। वहीं एयरलाइन ने कहा है कि यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट या पूरा रिफंड दिया जा रहा है।