छुरा गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब 35 वर्षीय महिला बिसनी मार्कंडेय की हत्या उसके पूर्व पति गोपी मार्कंडेय ने धारदार हथियार से कर दी। मृतका आवासपारा मोहल्ले में अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी। बताया गया कि डेढ़ साल पहले दोनों का तलाक हो चुका था, लेकिन आरोपी महिला पर दोबारा साथ रहने का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद गोपी ने उस पर हमला कर दिया और हत्या के बाद खुद थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर दिया गया। फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है, वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है