नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने चिवालय सेवा के तीन अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और यह अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
जारी आदेश के अनुसार:
-
कुसुम कांत, जो वर्तमान में विकास एवं रोजगार विभाग में अनुमान अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं, उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग में स्थानांतरित किया गया है।
-
आनंद शुक्ला, अनुभाग अधिकारी, को वित्त विभाग से स्थानांतरित कर सामान्य प्रशासन विभाग (का-4) में पदस्थ किया गया है।
-
केनस नायक, अनुभाग अधिकारी, को स्कूल शिक्षा विभाग से स्थानांतरित कर कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में भेजा गया है।
यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव मानरखन भूआर्य के डिजिटल हस्ताक्षर से जारी हुआ है। यह स्थानांतरण प्रशासनिक संतुलन और विभागीय दक्षता बढ़ाने की दृष्टि से किया गया बताया जा रहा है।