Rewa Minor Drama : रीवा। दीपावली के बाद रीवा में मंगलवार को एक फिल्मी अंदाज वाला हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, जिसमें मुंबई में रहने वाला एक युवक अपने पड़ोस की नाबालिग प्रेमिका को लेकर भाग आया। परिजनों ने दोनों को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के साइन मंदिर के पास पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, रीवा निवासी दुर्गेश मुंबई में काम करता है और वहीं उसकी पहचान अपने पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय युवती से हुई थी। बताया जा रहा है कि दीपावली के दिन दुर्गेश युवती को बहला-फुसलाकर मुंबई से रीवा लेकर आया था। जब लड़की के यूपी निवासी परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो वे तुरंत रीवा पहुंचे।
Rewa Minor Drama : रीवा पहुंचकर परिजनों ने दोनों को साइन मंदिर के पास पकड़ लिया। इस दौरान लड़की हंगामा करने लगी और अपने प्रेमी दुर्गेश के साथ जाने की जिद पर अड़ गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलने पर सिविल लाइंस पुलिस भी पहुंच गई।
लड़की के परिजनों का आरोप है कि युवक उनकी नाबालिग बेटी को दुष्कर्म की नीयत से बहला-फुसलाकर ले जा रहा था, लेकिन समय रहते उन्होंने पकड़ लिया।
Rewa Minor Drama : पुलिस दोनों को थाने ले गई है और पूछताछ जारी है। मामले में बालिका संरक्षण कानून (POCSO) के तहत कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
लड़की के परिजन – “यह युवक हमारी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले आया था। हमने समय रहते पकड़ लिया, वरना पता नहीं क्या हो जाता।”



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                