धमतरी: धमतरी ज़िले के भटगांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली सीधे युवक पर गिरी, जिसकी वजह से उसकी जेब में रखा मोबाइल फोन फट गया और वह वहीं गिर पड़ा।
मृतक की पहचान स्थानीय निवासी रोहित सिन्हा के रूप में हुई है। वह काम से लौटने के बाद रात के वक्त अपने घर के पीछे बाड़ी में हो रहे टाइल्स कार्य को देखने गया था। तभी तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी, जो सीधे उसकी जेब में रखे मोबाइल पर आ गिरी। विस्फोट के साथ ही वह ज़मीन पर गिर गया।
बिजली गिरने की आवाज़ सुनकर परिजन दौड़े और पड़ोसियों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद गांव में और परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।