बीजापुर छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बड़ा इनामी नक्सली मारा गया है। बेदरे थाना क्षेत्र के तोड़समपारा जंगल में सोमवार शाम हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने गुंडीपुरी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमांडर वेल्ला वाचम को ढेर कर दिया। वेल्ला पर ₹3 लाख का इनाम घोषित था और वह अंबेली ब्लास्ट जैसी बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल था। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया।
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से 315 बोर की राइफल, विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली सामान भी बरामद किए हैं। वेल्ला की मौत को सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान की एक बड़ी सफलता बताया है। इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके।