Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

Fingeshwar News : लापरवाही से बड़ा हादसा : करंट से झुलसा लाइनमैन, हालत नाजुक…

गरियाबंद। Fingeshwar News : फिंगेश्वर नगर में बिजली लाइन मरम्मत के दौरान बड़ा हादसा हो गया। 28 वर्षीय ठेका श्रमिक वेदराम साहू उस वक्त गंभीर रूप से झुलस गया जब वह ट्रांसफार्मर पर ड्रॉपआउट फ्यूज (DO फ्यूज) लगाने का कार्य कर रहा था। करंट की चपेट में आते ही उसके दोनों पैरों में घुटनों के नीचे से चिंगारी और धुआं उठने लगा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

Fingeshwar News : हादसे के तुरंत बाद घायल श्रमिक को पहले फिंगेश्वर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रायपुर के कालड़ा बर्न हॉस्पिटल रेफर किया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और बिजली सप्लाई बंद किए बिना काम शुरू किया गया था। घटना ने बिजली विभाग और ठेका एजेंसी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच और मुआवज़े की मांग की है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Salasar Balaji : मनमोहक मंगला आरती : सालासर बालाजी के चरणों में

सलासर (राजस्थान), 21 जुलाई 2025 — Salasar Balaji :...

Related Articles

Popular Categories