Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

आईपीएल के बड़े सट्टा रैकेट का पर्दाफाश : 45 लाख से ज़्यादा की रकम ज़ब्त….

सिवनी, जिला मुख्यालय। कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो रायपुर (छत्तीसगढ़) से ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। कुल 45 लाख 33 हजार 200 रुपये की अवैध सट्टा राशि जब्त की गई है, जिसमें मोबाइल फोन, नकद और बैंक खातों में ट्रांजेक्शन की राशि शामिल है।

थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना मिली थी कि ज्यारत नाका क्षेत्र में स्थित एक दुकान के पास अभय वंशकार आईपीएल मैच (लखनऊ बनाम बेंगलुरु) पर सट्टा लगा रहा है। पुलिस टीम ने मौके से उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ में इस अवैध सट्टा नेटवर्क की कड़ियां खुलीं। आरोपी ने बताया कि वह पीयूष उदासी और दिनेश बाधवानी के साथ मिलकर रायपुर से ऑनलाइन सट्टा चला रहा था।

कोतवाली पुलिस ने सायबर सेल की मदद से दुर्ग, भिलाई और रायपुर में दबिश दी और मुख्य आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के खातों को फ्रीज़ कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

जब्त सामान और राशि:

  • 2 वीवो मोबाइल (₹25,000)

  • 1 वनप्लस मोबाइल (₹18,000)

  • नकद ₹6,200

  • बैंक खातों से ट्रांजेक्शन राशि ₹44,84,000
    कुल बरामद राशि: ₹45,33,200

गिरफ्तार आरोपी:

  1. अभय वंशकार (ज्यारत नाका, सिवनी)

  2. पीयूष उदासी (झूलेलाल कॉलोनी, सिवनी)

  3. दिनेश उर्फ दीनू बाधवानी (झूलेलाल कॉलोनी, सिवनी)

पुलिस ने आरोपियों पर सट्टा अधिनियम व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Cyber Fraud : योनो एप अपडेट के नाम पर लाखों की चपत….पढ़े पूरी खबर

दुर्ग। Cyber Fraud : छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी का...

Aaj Ka Rashifal : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन….

Aaj Ka Rashifal मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए...

WhatsApp ला रहा है Quick Recap फीचर, जानें इसके फायदे…..

WhatsApp : अगर आप रोज़ाना WhatsApp पर ढेर सारे...

Related Articles

Popular Categories