रायपुर। Breaking News : छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले की जांच लगातार तेज होती जा रही है। आज सुबह आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने दुर्ग और भिलाई में कारोबारी विजय भाटिया के 5 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। बताया जा रहा है कि विजय भाटिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं।
भाटिया को दिल्ली स्थित एक ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, विजय भाटिया शराब घोटाले में फरार चल रहे थे, और एसीबी की टीम उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली से छत्तीसगढ़ लेकर आ रही है। विजय भाटिया का नाम राज्य में हुए करोड़ों रुपये के आबकारी घोटाले में प्रमुख आरोपियों में शामिल है
Breaking News : सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आबकारी विभाग से जुड़े करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच के सिलसिले में की जा रही है। सभी ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की टीमों की रेड कार्यवाही जारी है और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
ईओडब्ल्यू को शक है कि इस घोटाले में राजनीतिक संरक्षण और कारोबारी गठजोड़ की अहम भूमिका रही है। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में दस्तावेज और डिजिटल डाटा जब्त किए जाने की जानकारी मिली है।
फिलहाल इस मामले में EOW की तरफ से आधिकारिक बयान का इंतजार है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई घोटाले की परतें खोलने में एक अहम कदम साबित हो सकती है।
यह कार्रवाई राज्य की सियासत में भी नई हलचल पैदा कर सकती है, क्योंकि विजय भाटिया का नाम कई राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय रहा है।