Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

MP NEWS : अनाप-शनाप बिलिंग, बिल जमा नहीं करने पर बिजली चोर बना रही सरकार

 

MP NEWS : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली कंपनी की मनमानी लगातार सामने आ रही है। मनमर्जी की बिलिंग करने पर जब उपभोक्ता द्वारा बिल जमा नहीं किया जा रहा है और शिकायत की जाती है तो उपभोक्ता को ही बिजली चोर साबित कर दिया जाता है। भोपाल के सेठी नगर में रहने वाले दिव्यांग राजा खान के साथ ऐसा ही हुआ। बिजली कंपनी ने पहले उनके घर बहुत ज्यादा राशि का बिजली बिल भेज दिया। जब आपत्ति की गई और ऊर्जा का उपयोग जारी रखा गया तो उन्हें बिजली चोर साबित कर दिया गया।

 

MP NEWS : बिजली कंपनी द्वारा किए जा रहे अत्याचार की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला अपने साथियों के साथ बिजली दफ्तर अधिकारियों से मिलने पहुंचे। शुक्ला ने बताया कि सेठी नगर के दिव्यांग राजा खान के मकान का बेबुनियाद बिजली बिल भेजने पर जब बिल जमा नहीं किया तो बिजली कंपनी ने उनका बिजली चोरी का प्रकरण बना दिया। कांग्रेस नेता शुक्ला ने कार्यकर्ताओं के साथ दिव्यांग को गोदी में बिठाकर ए सी कार्यालय पहुंचकर पीड़ित को टेबल पर बैठाकर न्याय की मांग की।

MP NEWS : शुक्ला ने आरोप लगाया कि लंबे समय से दिव्यांग सेठी नगर निवासी राजा खान के अवैध बिजली के बिल को लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी। मजबूरी में जब दिव्यांग ने बिजली का उपयोग करना शुरू कर दिया तो चोरी का प्रकरण बना दिया गया है जो की अमानवीय है। कांग्रेस ने इस मनमानी पर एसी परिहार से जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि भोपाल क्षेत्र के रहवासी इलाकों में बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ लंबे समय से आवाज बुलंद कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।

MP NEWS : शुक्ला ने कहा कि इनका 2 कमरों का मकान है, बिजली विभाग के कर्मचारी मनमाने तरीके से बिजली की रीडिंग भेज रहे हैं और बिल जमा नहीं करने पर जुर्माना वसूल किया जा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बिजली कनेक्शन विच्छेद किए जा रहे हैं। साथ ही ये जिनका घर में कोई सहारा नहीं है इनको मनमाने बिजली के बिल देकर प्रताड़ित किया जा रहा है।

 

READ MORE:CG CBI NEWS :CBI ने सीनियर अफसर पर कसा शिकंजा,पत्नी और बेटे के नाम पर बनाई 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

MP NEWS : आज दिव्यांग राजा खान ने कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के साथ ए सी कार्यालय जाकर परिहार से जवाब मांगा। शुक्ला ने कहा कि अगर बिजली विभाग द्वारा बनाए गए झूठे प्रकरणों की सही से जांच कर उनका निराकरण नहीं किया गया तो वह जल्द ही इन सब समस्याओं का सभी पीड़ितों के साथ चीफ इंजीनियर कार्यालय का घेराव करेंगे। इस अवसर पर दीपक दीवान, मुजाहिद सिद्दीकी, विजेंद्र शुक्ला, अमित खत्री, संदीप सरवैया, तारिक अली आदि मौजूद थे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Gwalior News : सीसीटीवी में कैद हुई SI की दबंगई, वीडियो वायरल….

ग्वालियर। Gwalior News : स्टेशन बजरिया इलाके में देर...

डीके शिवकुमार के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर, 5 जवान घायल, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री….

मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को...

Related Articles

Popular Categories