Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Mauganj Crime : शराब दुकान कर्मी की हत्या का मामला गरमाया, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार, तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच

Mauganj Crime : मऊगंज। मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र में शराब दुकान के कर्मचारी मनोज कुमार पटेल की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है। वहीं, लापरवाही बरतने पर तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है।

Mauganj Crime : यह घटना सोमवार देर शाम की है, जब पताई गांव स्थित शराब दुकान के कर्मचारी मनोज पटेल पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मनोज को पहले रीवा के संजय गांधी अस्पताल, और फिर हालत बिगड़ने पर जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज से पहले ही रास्ते में उनकी मौत** हो गई।

Mauganj Crime : मंगलवार को मृतक के परिजन शव के साथ लौर थाना पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि पुलिस घटना के वक्त मौके पर मौजूद थी, लेकिन कोई समय पर कार्रवाई नहीं की गई।घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर, एसपी और एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक विशेष जांच दल का गठन किया।

Mauganj Crime : पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी नित्यानंद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन अन्य आरोपी विपुल गौतम, प्रवीण तिवारी और कार्तिकेय शुक्ला अब भी फरार हैं। इनकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। घटना के दौरान लौर थाना की पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आई है।

Mauganj Crime : बिना वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए घटनास्थल पर पहुंचे तीन आरक्षक अरुणेंद्र सिंह, देवेश चौबे और सूरज तिवारी को लाइन अटैच कर दिया गया है। एसपी ने साफ संकेत दिए हैं कि इस मामले में किसी भी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories