भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के विकास, महिला सशक्तिकरण और निवेश को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में किसानों की आय बढ़ाने, निवेश को प्रोत्साहित करने और प्रशासनिक सरलीकरण को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बैठक से पहले सीएम मोहन यादव ने नीति आयोग की बैठक में राज्य के विजन डॉक्युमेंट 2047 पर चर्चा की और कहा कि भारत को ताकतवर बनाने में राज्यों की अहम भूमिका होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी राज्यों से निवेश अनुकूल नीति, मास्टर प्लान आधारित नगरीय नियोजन और नदी ग्रिड पर काम करने के निर्देश दिए।
महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर
27 मई को सभी विश्वविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित होंगे, 29 मई को महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर लगेगा, जहां ब्रेस्ट कैंसर व हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी। 30 मई को भोपाल में सीएम की मौजूदगी में महिला बाइक रैली निकलेगी और 31 मई को 2 लाख महिलाओं की भागीदारी से भव्य कार्यक्रम होगा।
उद्घाटन और विकास कार्य
इंदौर मेट्रो, दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा, उज्जैन में शिप्रा घाट का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा। केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार अब देश के प्रत्येक जिले में 4 वैज्ञानिक किसानों को मिट्टी-पानी से संबंधित सलाह देंगे।
प्रशासनिक सरलीकरण व कोविड अलर्ट
वित्तीय अधिकारों का विकेंद्रीकरण किया गया है, विभागाध्यक्षों के अधिकार बढ़े हैं और कई पदों में फेरबदल हुआ है। कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं तबादला प्रक्रिया की तिथि बढ़ाने पर कहा गया कि आवश्यकता अनुसार निर्णय लिया जाएगा।