MP NEWS : मऊगंज/रीवा: शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है, लेकिन मऊगंज के हनुमना में पदस्थ एक शिक्षक की हरकतों ने इस गरिमा को ठेस पहुंचाई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक स्टेज पर अशोभनीय हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं डांस, गाली-गलौज, नोट उड़ाना और हाथापाई… आइए दिखाते हैं वो दृश्य, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
MP NEWS : यह वीडियो किसी आम मनोरंजन कार्यक्रम का नहीं, बल्कि एक ऑर्केस्ट्रा मंच का है, जहां मंच पर थिरकते हुए जो शख्स नजर आ रहे हैं, वो हैं हनुमना जनपद शिक्षा केंद्र के CAC और पहाड़ी शासकीय स्कूल के शिक्षक जगतनाथ साकेत।वीडियो में जगतनाथ साकेत लड़कियों के साथ नाचते, स्टेज पर नोट उड़ाते और अपशब्द बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। बात यहीं नहीं थमी- मंच पर हाथापाई भी हुई, जिसकी तस्वीरें कैमरे में दर्ज हो चुकी हैं।
MP NEWS : “जब इस विवाद को लेकर BRC हनुमना से सवाल किया गया, तो उनका जवाब और भी हैरान करने वाला निकला। उन्होंने कहा,अवकाश में शिक्षक अपनी निजी जिंदगी नहीं जी सकते क्या? क्या शिक्षक बनने से सारी इच्छाएं खत्म हो जाती हैं? क्या शिक्षक को परिवार भी न हो?’
इस बयान ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। वहीं, BRC पर एक पत्रकार को पैसे देकर मामला दबाने की कोशिश का आरोप भी सामने आया है। ऐसे में सवाल उठता है कि शिक्षा विभाग इस घटना पर क्या कदम उठाएगा — कार्रवाई या चुप्पी?
MP NEWS : “जिस पेशे को समाज सबसे उच्च दर्जा देता है, अगर वहीं से ऐसे दृश्य सामने आएं, तो समाज की सोच पर सवाल उठना लाज़मी है। अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग इस वायरल वीडियो पर कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर यह घटना भी कुछ दिनों में भुला दी जाएगी। अगर आप इसे टीवी पैकेज, डिजिटल प्लेटफॉर्म या स्क्रिप्ट के किसी विशेष फॉर्मेट में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बताइए -मैं उसी अनुसार एडिट कर सकता हूँ।