MP NEWS : भोपाल: भोपाल क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 225 लीटर देशी शराब और एक अर्टिका कार जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।
MP NEWS : पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टीटी नगर की पत्रकार कॉलोनी में एक सफेद अर्टिका कार (HR-26-EW-0733) खड़ी है, जिसमें शराब की पेटियां रखी हैं। क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और कार में बैठे अजय डाकसे, प्रमोद चैतन्य और धीरज कपिल को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों के पास किसी भी तरह का वैध लाइसेंस नहीं पाया गया।
MP NEWS : कार की जांच में 25 पेटियों में कुल 1250 क्वार्टर (225 लीटर) देशी सफेद प्लेन शराब बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक मरावी व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
MP NEWS : आरोपियों की जानकारी
01 प्रमोद चैतन्य पिता प्रभूलाल चैतन्य उम्र 25 साल निवासी फ्लेट न 08 ब्लॉक न. ए-12 बीडीए सलैया थाना मिसरोद
02 अजय डाकसे पिता जगदीश डाकसे उम्र 25 साल निवासी B/5 ब्लाक न. 07 BDA कालोनी सलैया थाना मिसरोद भोपाल
03 धीरज कपिल पिता रमेश कपिल उम्र 24 साल निवासी ईश्वर नगर रेडीशन के पीछे सलैया थाना मिसरोद भोपाल