रायपुर। शहर के प्रतिष्ठित एमएमआई नारायणा अस्पताल पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। कलेक्टर कार्यालय ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए उसका लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई सितंबर 2024 में भारती देवी खेमानी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, भारती देवी की मौत एयर एम्बुलेंस से शिफ्टिंग के दौरान हुई थी। उनके बेटे ने लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया था। कलेक्टर ने मामले की जांच के बाद अस्पताल पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
यह नोटिस ऐसे समय में जारी हुआ है जब सोशल मीडिया पर अस्पताल की भूमिका को लेकर भारी विरोध चल रहा था। परिजनों का दावा है कि अगर समय पर उचित मेडिकल फैसले लिए जाते, तो भारती देवी की जान बचाई जा सकती थी।
अब देखना होगा कि अस्पताल प्रबंधन इस नोटिस पर क्या जवाब देता है और क्या इसकी स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा। मामला स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा जवाबदेही को लेकर गंभीर बहस का विषय बनता जा रहा है।