Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

जिंदल खदान में धधक रही आग, अब तक हजारों टन कोयला जलकर खाक….वीडियो

रायगढ़ | रायगढ़ ज़िले की गारे पेलमा 4/6 कोल माइंस में डंप कोयले में लगी आग ने अब विकराल रूप ले लिया है। बीते 6 दिनों से खदान क्षेत्र में आग सुलग रही है, जिससे हजारों टन कोयला जलकर खाक हो चुका है। आग की ऊंची लपटें दूर-दूर तक देखी जा रही हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक कंपनी प्रबंधन द्वारा आग पर काबू पाने की कोई ठोस कोशिश नहीं की गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग से जहरीला धुआं आसपास के गांवों तक फैल रहा है, जिससे सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं। बावजूद इसके, न तो कंपनी ने फायर सेफ्टी टीम को बुलाया है और न ही जिला प्रशासन ने इस पर कोई सख्त कार्रवाई की है। लगातार जलता कोयला पर्यावरण और ग्रामीणों की सेहत दोनों के लिए खतरा बनता जा रहा है।

स्थिति गंभीर होती जा रही है, लेकिन अब तक न तो जिम्मेदार विभाग जागे हैं और न ही कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई जवाबदेही तय हुई है। सवाल उठता है—क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार हो रहा है?

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Cyber Fraud : योनो एप अपडेट के नाम पर लाखों की चपत….पढ़े पूरी खबर

दुर्ग। Cyber Fraud : छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी का...

Related Articles

Popular Categories