भोपाल। सांसद आलोक शर्मा ने लव जिहाद को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में बाकायदा ऐसे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट चल रहे हैं, जहां युवकों को हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने की ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि इन रैकेट्स को बड़े पैमाने पर फंडिंग भी मिल रही है।
शर्मा ने भोपाल में हाल ही में सामने आए एक कथित धर्मांतरण मामले का हवाला देते हुए कहा कि किस तरह नाबालिग लड़कियों को फंसाकर उनका शारीरिक शोषण किया गया और फिर उन्हें मजबूर किया गया कि वे नई लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाएं। इस पूरे मामले की जांच महिला आयोग ने की थी, जिसमें फंडिंग और संगठित नेटवर्क का एंगल भी सामने आया है।
इसके साथ ही सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल और इंदौर में मेट्रो परियोजना का काम कर रही तुर्की की कंपनी को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि किसी विदेशी कंपनी, विशेषकर तुर्की जैसी राष्ट्र विरोधी मानसिकता रखने वाली कंपनी को संवेदनशील शहरों में कार्य नहीं करने देना चाहिए और सरकार को तत्काल इसका ठेका रद्द करना चाहिए।