Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Raipur Crime News : ज्वेलर्स कारोबारी की पत्नी का फांसी पर लटका मिला शव…

रायपुर | Raipur Crime News :  रायपुर के सदर बाजार इलाके में आज एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी से लटका हुआ पाया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

मृतका की पहचान सदर बाजार के एक ज्वेलर्स कारोबारी की 42 वर्षीय पत्नी के रूप में हुई है। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इस घटना को और भी रहस्यमय बनाने वाली बात यह है कि कुछ दिनों पहले ही महिला के बेटे की भी संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई थी। अब मां की इस तरह संदिग्ध मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

महिला के परिजनों ने इस घटना पर गहरा संदेह जताया है और हत्या की आशंका व्यक्त की है। उनका कहना है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं लगता। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर भी जांच शुरू कर दी है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पड़ताल कर रही है। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना ने सदर बाजार इलाके में शोक और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories