उज्जैन |Ujjain News : उज्जैन में ‘लव जिहाद’ के मामलों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने उन आरोपियों का गांव में जुलूस निकाला जो हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर ब्लैकमेल और दुष्कर्म जैसे संगीन अपराधों में लिप्त थे। ये जुलूस न सिर्फ इलाके में चेतावनी का संदेश था, बल्कि अपराधियों के लिए शर्मिंदगी का प्रतीक भी बना।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही, आम नागरिकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति ऐसे अपराध की सूचना देता है तो उसे ₹10,000 का इनाम दिया जाएगा। पीड़िताओं से भी अपील की गई है कि वे डरें नहीं, खुलकर सामने आएं — पुलिस उनकी पहचान गोपनीय रखेगी और उन्हें सुरक्षा भी देगी।
इस कदम के बाद उज्जैन में न सिर्फ आरोपियों में भय का माहौल बना है बल्कि समाज में एक बड़ा संदेश भी गया है कि लव जिहाद जैसे अपराध अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।