मुरैना, मध्यप्रदेश। MP Morena Crime : जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसंगपुर गांव में एक प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह गांव के बाहर एक पेड़ पर दोनों के शव फंदे से लटकते मिले। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान आकाश उर्फ राजाबाबू कुशवाहा के रूप में हुई है, जो बिसंगपुर गांव का निवासी था। वहीं युवती का नाम बसंती कुशवाहा है, जो सागर जिले की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि बसंती पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी हैं। लेकिन करीब 15 दिन पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी और मुरैना आकर एक साथ रहने लगे थे।
बसंती के परिवार की ओर से सागर जिले में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। दोनों पिछले 15 दिनों से गांव में ही रह रहे थे। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के पास एक पेड़ पर दोनों के शव लटकते हुए देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची स्टेशन रोड थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस बीच मृतक युवक के परिजनों ने बसंती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं।