बालाघाट। जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र स्थित एक मैरिज हॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शादी की सभी तैयारियों के बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। मामला उस वक्त गंभीर हो गया जब यह सामने आया कि गिरफ्तार किया गया युवक सीआरपीएफ का जवान है और उस पर दुष्कर्म का आरोप लगा है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बकोड़ा निवासी शुभम राकड़े की शादी छिंदवाड़ा निवासी युवती से तय थी। लेकिन ठीक फेरे से पहले एक महिला पुलिस के पास पहुंची और शुभम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पीड़िता के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और शुभम ने शादी का वादा कर पहले उसे बालाघाट बुलाया था, जहां होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशांति मैरिज हॉल से दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। शादी की खुशियां पलभर में गम में बदल गईं और दुल्हन पक्ष स्तब्ध रह गया। मामला जांच में है।