जबलपुर। Jabalpur Breaking : जिला अस्पताल में लोकायुक्त का छापा, जिले के मुख्य अस्पताल में मंगलवार को लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरटीआई शाखा प्रभारी प्रबंधक विनीता विलियम्स को 4000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देने के एवज में की गई रिश्वतखोरी के मामले में की गई।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता राजेश कुमार विश्वकर्मा ने लोकायुक्त पुलिस को बताया था कि विनीता विलियम्स उससे आरटीआई आवेदन पर सूचना देने के बदले 5000 रुपए की मांग कर रही हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया और विनीता को जिला अस्पताल परिसर में ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से अस्पताल प्रबंधन और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।