रायपुर, 15 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक सुचारुता और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से आज सचिव स्तर पर अहम फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी मुकेश कुमार बंसल (बैच 2005) को सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। मुकेश बंसल वर्तमान में वित्त विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं और अब वे केवल इसी विभाग की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।

वहीं, रजत कुमार (IAS 2005), जो पहले से ही वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, सार्वजनिक उपक्रम विभाग, तथा वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजनाएं) विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, उन्हें अब सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सरकार की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह कदम प्रशासनिक व्यवस्थाओं को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया है। सचिव स्तर पर हुए इस फेरबदल से प्रशासनिक निर्णय प्रक्रिया को और अधिक सशक्त व समयबद्ध बनाए जाने की उम्मीद की जा रही है।