Wednesday, July 23, 2025
28.6 C
Raipur

Mumbai Airport : मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा: बारिश में फिसली एयर इंडिया की फ्लाइट, तीन टायर फटे

Mumbai Airport : नई दिल्ली: सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर तेज बारिश के बीच एक बड़ा हादसा टल गया जब कोच्चि से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2744 रनवे पर फिसल गई। यह विमान A320 (VT-TYA) सुबह 9:27 बजे रनवे 27 पर उतर रहा था, तभी यह टचडाउन जोन के पास संतुलन खो बैठा और करीब 16 से 17 मीटर तक रनवे से बाहर चला गया।

Mumbai Airport : विमान फिसलने के बाद अनपेव्ड एरिया में घुसा और फिर वहां से निकलकर टैक्सीवे पर पहुंचा, जहां पायलट ने स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए विमान को रोका।एयर इंडिया ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फ्लाइट को लैंडिंग के समय भारी बारिश का सामना करना पड़ा। टचडाउन के बाद विमान रनवे से बाहर निकल गया, लेकिन सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंचने में सफल रहा। सभी यात्री और क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं और विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है।

Mumbai Airport : इस घटना में विमान के तीन टायर फट गए और मुख्य रनवे 09/27 को भी नुकसान पहुंचा। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक रनवे की मरम्मत तक के लिए सेकेंडरी रनवे 14/32 को चालू कर दिया गया है ताकि हवाई यातायात प्रभावित न हो।

Mumbai Airport : मुंबई एयरपोर्ट (CSMIA) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कोच्ची से आने वाली फ्लाइट रनवे एक्सकर्शन का शिकार हुई, लेकिन इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं और स्थिति को सुरक्षित ढंग से संभाल लिया गया। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories