Jammu and Kashmir news : किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित दच्छन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार शाम से भीषण मुठभेड़ जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े आतंकियों के एक समूह के इलाके में छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को निष्क्रिय करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान (Search Operation) चला रहे हैं।
कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI) के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब पुलिस और सेना की संयुक्त टीमों ने खुफिया जानकारी के आधार पर दच्छन और नगसेनी के बीच स्थित खानकू जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान, जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। शुरुआती गोलीबारी कुछ समय तक चली, हालांकि इस दौरान किसी भी सुरक्षाकर्मी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है ताकि आतंकियों की घेराबंदी को और मजबूत किया जा सके। ऑपरेशन अब भी जारी है और सुरक्षाबल जंगल के घने इलाकों में छिपे आतंकियों को पकड़ने या मार गिराने का प्रयास कर रहे हैं।
आतंकी फंडिंग नेटवर्क पर बड़ा प्रहार
किश्तवाड़ में हुई इस मुठभेड़ की घटना से ठीक एक दिन पहले, शनिवार (19 जुलाई 2025) को जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने आतंकवादी फंडिंग और भर्ती मॉड्यूल से जुड़े एक बेहद संवेदनशील मामले में बड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस ने श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम और गांदरबल जिलों से 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इन सभी पर पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादी गतिविधियों का समन्वय करने, उन्हें वित्तपोषित करने और अंजाम देने का आरोप है।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि किश्तवाड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की मौजूदगी और हाल ही में आतंकी नेटवर्क पर हुई यह कार्रवाई दर्शाती है कि सुरक्षाबल घाटी में आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए लगातार सक्रिय और प्रतिबद्ध हैं।