Bhilai Crime : भिलाई। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर जारी विवादों की कड़ी में एक नया मामला सामने आया है। यह घटना भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र की है, जहां ढांचा भवन इलाके के एक चर्च में रविवार को प्रार्थना सभा के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वहां धर्मांतरण कराया जा रहा है।
Bhilai Crime : जानकारी के अनुसार, जामुल के सन मैरिज पैलेस के पास स्थित चर्च में रविवार को एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 100 लोग शामिल हुए थे। उसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि यह सभा धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से की जा रही है। इसके विरोध में उन्होंने चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Bhilai Crime : मामले की सूचना मिलते ही जामुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने चर्च में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकालकर बस के जरिए उनके घरों तक पहुंचाया। बताया गया कि सभा में शामिल अधिकांश लोग कैंप और जामुल क्षेत्र के निवासी थे, जिनमें साहू, कुर्मी, देवांगन और पटेल समाज के लोग भी थे।
Bhilai Crime : इस पूरे मामले को लेकर बजरंग दल की ओर से चर्च के पादरियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।