Reva News : रीवा : रीवा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जहाँ एक ओर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है, वहीं दूसरी ओर शहर के जर्जर भवन अब बड़ी दुर्घटनाओं का सबब बन सकते हैं। हाल ही में किला स्थित एक पुराने मकान में 10 लोगों के फंसे होने की खबर मिली थी, गनीमत रही कि उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
Reva News : इस खतरे को देखते हुए नगर निगम आयुक्त ने सख्त आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि शहर के सभी जर्जर भवनों को तत्काल चिह्नित किया जाएगा और उन्हें ढहाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन भवनों के मालिकों को पहले नोटिस दिया जाएगा। यदि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपने भवनों को नहीं ढहाते हैं, तो नगर निगम स्वयं कार्रवाई करेगा और ऐसे ढाँचों को ध्वस्त कर देगा।
Reva News : यह कदम बरसात के मौसम में संभावित हादसों को टालने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नगर निगम की इस पहल से उम्मीद है कि शहर को जर्जर भवनों से होने वाले खतरे से मुक्ति मिल सकेगी।