MP NEWS : देबजीत देब/जबलपुर। शहर के गोराबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलहरी इलाके में एक ऑटो चालक के साथ तीन बदमाशों द्वारा की गई बेहरमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी दिनदहाड़े बीच सड़क पर ऑटो चालक को बेरहमी से पीटते हैं, यहां तक कि उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर देते हैं।
घटना के दौरान आरोपियों ने पीड़ित ऑटो चालक का मोबाइल फोन भी लूट लिया। वीडियो में कुछ स्थानीय लोग बीच-बचाव की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, लेकिन हमलावर लगातार मारपीट करते रहे।
घटना के वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई है और वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस जांच के बिंदु:
-
सीसीटीवी व वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान
-
घायल ऑटो चालक के बयान
-
घटना के चश्मदीदों से पूछताछ