Reva News : रीवा : रीवा में बारिश का कहर, पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश से कई क्षेत्र हुए जलमग्न, सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास निराला नगर में फंसे 50 छात्र, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर छात्रों को पहुंचा सुरक्षित जगह
Reva News : उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बने निम्न दाब के चलते पिछले 12 घंटे से लगातार रीवा में हो रही बारिश से शहर के कई क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं आलम यह है कि सड़कों और नालियों पर बहने वाला पानी अब लोगों के घरों में घुस चुका है कलेक्ट्रेट सहित नगर निगम में बनाए गए आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में लगातार विभिन्न क्षेत्रों से जल भराव की शिकायतें पहुंच रही है जिसके लिए एसडीआरएफ की टीमे सहित जेसीबी और क्विक रिस्पांस टीम को जलमग्न हो चुके क्षेत्र में भेज कर लोगों को रेस्क्यू करने और पानी निकासी के लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं
Reva News : पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश के बाद शहर के वार्ड क्रमांक 9 स्थित निराला नगर के सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास में रात से ही पानी की आवक शुरू हो गई और सुबह होते-होते छात्रावास परिसर लगभग 5 फिट पानी से लबालब हो गया लगातार बढ़ रहे जलस्तर की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम और एसडीआरएफ के दल ने छात्रावास के प्रथम तल में मौजूद 50 छात्रों का रेस्क्यू किया और उसके बाद उन्हें सरस्वती स्कूल स्थित राहत शिविर में भेजा गया है बताया जा रहा है कि ठीक इसी तरह से अमहिया कैलाशपुरी बिछिया नेहरू नगर इंदिरा नगर से भी जलमग्न हो चुके रहवासी इलाकों की तस्वीरें निकलकर सामने आईं हैं जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है.