MP TOP 5 NEWS :
8 शहरों को स्वच्छता अवॉर्ड, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मध्यप्रदेश के 8 शहरों को स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करेंगी। सुपर लीग श्रेणी में इंदौर, उज्जैन और बुधनी, जबकि भोपाल, देवास और शाहगंज को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा। जबलपुर को विशेष श्रेणी और ग्वालियर को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
स्पेन में निवेश आकर्षित कर रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी स्पेन यात्रा के दूसरे दिन ला-कोरुना पहुंचेंगे। यहां वे टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश, पीएम मित्र पार्क और तकनीकी सहयोग जैसे मुद्दों पर इन्डिटेक्स कंपनी के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। यूरोपीय ब्रांड्स के लिए मध्यप्रदेश को निर्माण केंद्र के रूप में बढ़ावा देने पर भी चर्चा होगी।
पहलगाम हमले के बाद एमपी में NSS की संख्या बढ़ेगी
एनएसएस की सेवाओं को और मजबूत करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने NSS इकाइयों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। उत्कृष्ट सेवा करने वाले स्वयंसेवकों को 1 लाख रुपए का पुरस्कार भी मिलेगा। प्रदेश में वर्तमान में 1560 इकाइयों में 1.56 लाख पंजीकृत छात्र-छात्राएं हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में इंदौर फिर नंबर 1, भोपाल दूसरे स्थान पर
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजों में इंदौर एक बार फिर देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है। राजधानी भोपाल को दूसरा स्थान मिला है। स्वच्छता में लगातार सुधार कर रहे प्रदेश के अन्य शहरों को भी सम्मान मिलने जा रहा है। भोपाल को ‘सबसे स्वच्छ राजधानी’ का खिताब मिल सकता है।
अतिथि शिक्षकों पर सख्ती, ई-अटेंडेंस अनिवार्य
एमपी स्कूल शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों की ई-अटेंडेंस न लगाने पर 18 जुलाई से गैरहाजिर मानने और मानदेय रोकने के निर्देश दिए हैं। “हमारे शिक्षक” ऐप पर उपस्थिति अब अनिवार्य कर दी गई है। अतिथि शिक्षक संघ ने अवकाश की मांग के साथ नियम में लचीलापन देने की अपील की है।