रायपुर। Raipur News : राजधानी रायपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर शुरू हुआ NSUI का आंदोलन अब पुलिस-प्रशासन के घेरे में आ गया है। मंगलवार को प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री के निवास की ओर कूच करने वाले एनएसयूआई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
Raipur News : जानकारी के मुताबिक, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था, लेकिन जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो मंगलवार को उन्होंने सड़क पर उतरकर मंत्री निवास की ओर कूच किया। प्रदर्शन के दौरान भारत माता चौक के पास चक्काजाम किया गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
पुलिस की FIR में क्या कहा गया?
सिविल लाइन थाना प्रभारी के अनुसार, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद रास्ता नहीं छोड़ा, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस पर NSUI नेता तारिक अनवर खान, कुनाल दुबे, संस्कार पाण्डे, अथर्व श्रीवास्तव, अंकित बंजारे समेत अन्य अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
NSUI का पक्ष
एनएसयूआई का कहना है कि कॉलेज हॉस्टल में शुद्ध पानी, शौचालय, फर्नीचर, सफाई, सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं। प्रशासन से कई बार मांग करने के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई, तो छात्रों की मजबूरी को लेकर आवाज़ उठाई गई।
अब यह मुद्दा सिर्फ छात्र सुविधाओं का नहीं बल्कि राजनीतिक संघर्ष का रूप ले चुका है, जहां एक ओर छात्र अपनी सुविधाओं की बात कर रहे हैं, वहीं प्रशासन क़ानून व्यवस्था बनाए रखने की दुहाई दे रहा है।