रायपुर। Tomar Brothers Case : राजधानी रायपुर में कर्ज वसूली की आड़ में ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी और अवैध वसूली जैसे मामलों में फरार चल रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भावना से पूछताछ शुरू कर दी है और यह माना जा रहा है कि इस पूछताछ से फरार आरोपियों के बारे में कई अहम सुराग मिल सकते हैं।
Tomar Brothers Case : ब्लैकमेलिंग, धमकी और ब्याज वसूली का संगठित नेटवर्क
वीरेन्द्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर के खिलाफ रायपुर के पुरानी बस्ती थाना सहित कई थानों में अब तक 7 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। आरोप है कि ये दोनों भाई जान से मारने की धमकी देकर मूल राशि से कई गुना अधिक ब्याज वसूलते थे। कई पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने कर्ज के बदले ज़मीन के दस्तावेज़, कोरे चेक और प्रॉपर्टी पेपर्स रख लिए थे और अब उन्हें लौटा नहीं रहे थे, बल्कि और पैसों की मांग करते हुए जमीन पर कब्जा करने की धमकी दे रहे थे।
कोर्ट ने 18 अगस्त तक पेश होने का दिया आदेश
पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पहले गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया, लेकिन आरोपी अब तक पकड़ में नहीं आए। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय में एक बार फिर आवेदन देकर उद्घोषणा प्रक्रिया शुरू करवाई। अदालत ने पुलिस के आग्रह को मानते हुए आदेश जारी किया है कि दोनों आरोपी 18 अगस्त तक कोर्ट में पेश हों, अन्यथा उनकी प्रॉपर्टी कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इससे पहले रायपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है।
पुलिस कर रही दस्तावेजी साक्ष्य और तकनीकी जांच
पुरानीबस्ती थाना प्रभारी के अनुसार, दो नए गंभीर मामलों की शिकायतें पुलिस तक पहुंची हैं। पीड़ितों ने बताया कि तोमर बंधुओं ने ब्याज की रकम वसूलने के बाद भी दस्तावेज़ नहीं लौटाए और धमकी देना जारी रखा। इन शिकायतों पर भी पुलिस दस्तावेजी और तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा कर रही है, ताकि दोनों आरोपियों के खिलाफ नए अपराध दर्ज किए जा सकें।
खुद पहुंचे सीएसपी, घर पर चिपकाया वारंट
जानकारी के अनुसार, सीएसपी राजेश देवांगन खुद साई विला, भाठागांव स्थित आरोपियों के निवास पर गिरफ्तारी वारंट लेकर पहुंचे थे, लेकिन आरोपी वहां मौजूद नहीं थे। पुलिस टीम ने आरोपी के रिश्तेदारों को वारंट की जानकारी दी और फिर उसे घर पर चिपकाकर लौट आई। इसके बाद कोर्ट में पुलिस ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि दोनों आरोपी पुलिस से जानबूझकर बच रहे हैं।
पत्नी की गिरफ्तारी से मिल सकते हैं सुराग
भावना तोमर की गिरफ्तारी इस केस में महत्वपूर्ण मोड़ मानी जा रही है। माना जा रहा है कि भावना पूछताछ में अपने पति रोहित सिंह तोमर और देवर वीरेन्द्र सिंह तोमर के छिपने की जगहों या नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दे सकती हैं। इससे पुलिस को आने वाले दिनों में बड़ी सफलता मिल सकती है।