Monday, July 21, 2025
24.1 C
Raipur

Reva News : डीजल चोरी के शक पर वाहन स्वामी ने पेट्रोल टैंक में खुलवाई वाहन की टंकी, युवक ने कहा फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 50 लीटर फ्यूल की, पेट्रोल टैंक वाले ने वाहन में भरा 54 लीटर डीजल

Reva News :रीवा: रीवा के कनोडिया पेट्रोल पंप पर एक ग्राहक ने डीजल चोरी का शक होने पर अपनी कार की टंकी खुलवा दी। कार से टंकी खुलवाकर जमीन पर रख दी गई। जिसके बाद नाप जोख के लिए करीब 65 लीटर पेट्रोल को 10-10 लीटर के गैलन में भरा गया। तकरीबन 4 घंटे तक यह सिलसिला चलता रहा। जिसके बाद भी दोनों किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए। लेकिन यह घटना चर्चा का विषय बन गई।

Reva News : दरअसल घटना सोमवार रात की है। जहां इस घटना को देखने के लिए आसपास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। बताया गया कि कार में डीजल डलवाने के बाद प्रिंस मिश्रा पिता प्रदीप मिश्रा को संदेह हुआ। जिसके बाद उन्होंने मैकेनिक बुलवाया और कार की टंकी खुलवाकर बाहर निकलवा दी। टंकी खुलवाने के बाद जब तक नाप जोख पूरी नहीं हो गई। तब तक वहीं पर बैठ गए। प्रिंस मिश्रा नामक युवक ने बताया कि मैं एक एप्लीकेशन का फाउंडर हूं। मैं रिश्तेदारी में आया था। शाम तक रीवा गोड़हर मोड में सतीश मिश्रा जी के यहां थे। जहां से निकलकर बस स्टैंड जा रहे थे। रास्ते में डीजल डलाने के लिए रुके।

Reva News :वाहन मालिक ने बताया कि कनोडिया टंकी पर हुई बिलिंग में,पहली बार में 52.48 लीटर डीजल डाला गया। उसके बाद डेढ़ लीटर डीजल और डाला गया। जिसके बाद कुल 53.5 लीटर डीजल डाला गया। मेरे वाहन में 5 से 6 लीटर डीजल पहले से मौजूद था। क्योंकि जब मैं पेट्रोल डलवाने आया था तो गाड़ी में 80 किलोमीटर की रेंज बची हुई थी।

Reva News :वहां के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी कंपनी ने 50 लीटर निर्धारित की है। जिसके बाद मुझे संदेह हो गया। कार में क्षमता से अधिक तेल डाल दिया गया। हालांकि 4 घंटे तक नाप जोख करवाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि मैंने यह सब अपनी संतुष्टि के लिए किया है। मुझे शुरू से ही दाल में कुछ काला लग रहा था। अभी मैं किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा हूं। उधर पूरे मामले में पेट्रोल पंप प्रबंधन भी मामले से पल्ला झाड़ते हुए आरोपों को निराधार बताता नजर आया। पेट्रोल पंप प्रबंधन के मुताबिक किसी ग्राहक से कोई धोखाधड़ी नहीं की जाती।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories