आगर मालवा। MP News : जिले के सनावदा गांव में पारिवारिक जमीनी विवाद ने रविवार को हिंसक मोड़ ले लिया, जिसमें 32 वर्षीय लाड सिंह गुर्जर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजन न्याय की मांग को लेकर शव लेकर कानड़ थाने पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
MP News : घटना के संबंध में परिजनों का आरोप है कि गांव के ही करीब 18 लोगों ने जमीन विवाद को लेकर लाड सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल लाड सिंह को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजन शव को कानड़ थाने ले आए और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि जब तक सभी हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
इस मामले में सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है। गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।