सालासर (राजस्थान)। Salasar Balaji Aarti : श्रावण मास के पवित्र अवसर पर कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पर आज सालासर बालाजी मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया। मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़ी। बजरंगबली के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।
Salasar Balaji Aarti : विशेष पूजा-अर्चना के बाद महाआरती में देशभर से आए भक्तों ने भाग लिया। बालाजी सरकार को चंदन, गुलाब जल, और 56 भोग अर्पित किए गए। पंडितों द्वारा वेद मंत्रों के बीच महाआरती की गई, जिसमें गूंजते ढोल-नगाड़ों और शंखध्वनि ने माहौल को भक्ति से सराबोर कर दिया।
मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था की गई थी। कई भक्तों ने आज व्रत रखकर बालाजी का आशीर्वाद लिया। माना जाता है कि श्रावण मास में सालासर के बालाजी की आराधना से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
अगले सप्ताह सावन शुक्ल पक्ष में भी विशेष आयोजन की तैयारी की जा रही है, जिसमें हनुमान जयंती जैसा आयोजन देखने को मिलेगा।