Performance of saints and sages : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में सोमवार को साधु-संतों ने मठ-मंदिर की ज़मीनों की नीलामी के विरोध में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। इस धरने की सबसे खास बात यह रही कि प्रदर्शन में लड्डू गोपाल ठाकुर जी को भी प्रतीक रूप से साथ बैठाया गया।
संत समाज ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर बैठकर रामधुन, शंखनाद और भजन-कीर्तन के माध्यम से प्रशासन को जगाने की कोशिश की। उनका आरोप है कि शासन मठ-मंदिरों की 20 एकड़ से अधिक जमीन को नीलाम कर रहा है, जिससे साधु-संतों की जीविका पर संकट आ गया है।
“जब संकट आता है, तो भगवान स्वयं अवतार लेते हैं”
संतों ने प्रदर्शन के दौरान कहा—
“जब धरती पर संतों पर संकट आता है, तो भगवान खुद अवतार लेते हैं। आज खुद लड्डू गोपाल ठाकुर जी हमारे साथ इस अन्याय के खिलाफ धरने पर बैठे हैं।”
क्या है विवाद?
संत समाज का कहना है कि मंदिरों और मठों की जमीन से होने वाली आय जनकल्याण के कार्यों में लगती है, लेकिन यदि यह जमीन सरकारी हाथों में चली जाती है, तो उसका दुरुपयोग हो सकता है।
संत समाज की मांग:
- मठ-मंदिर की जमीन की नीलामी तत्काल रोकी जाए।
- शासन स्पष्ट आदेश जारी करे कि धार्मिक संपत्तियों को नहीं छेड़ा जाएगा।
- यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन।
आगाज है… अब आंदोलन लंबा चलेगा
संतों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो यह आंदोलन पूरे चंबल संभाग में फैलेगा और साधु-संत सड़क पर उतरकर जनांदोलन खड़ा करेंगे।