Indore Accident : इंदौर: इंदौर के गांधी नगर इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक छात्र की कार की टक्कर से मौत हो गई। छात्र अपनी छोटी बहन को स्कूल छोड़ने जा रहा था, तभी मारुति वैन ने रिवर्स लेते समय उसे टक्कर मार दी।
Indore Accident : हादसा इतना गंभीर था कि छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गांधी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चालक की पहचान करने में जुटी है। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है।