Balod News : बालोद : बालोद जिले के आमाडुला आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में खाद की भारी किल्लत को लेकर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। सोमवार को तीन पंचायतों से जुड़े करीब 900 किसानों ने समिति कार्यालय में ताले जड़ दिए और धरने पर बैठ गए।
Balod News :किसानों का कहना है कि समिति में यूरिया, डीएपी और अन्य खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। वर्तमान में समिति के पास केवल 400 बोरी यूरिया, 324 बोरी सुपर और 191 बोरी पोटास ही उपलब्ध हैं, जो कि किसानों की जरूरत के हिसाब से बेहद कम है।
Balod News :किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति नहीं की गई, तो वे आंदोलन तेज करेंगे। किसानों का कहना है कि सीमित खाद के वितरण से असंतोष फैलेगा, क्योंकि प्रति किसान एक बोरी यूरिया देने पर भी सभी किसानों की जरूरतें पूरी नहीं हो पाएंगी। प्रशासन से किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कर उन्हें राहत दी जाए, ताकि वे समय पर अपनी फसल की देखरेख कर सकें।