Tesla showroom India : मुंबई। दुनिया की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) आखिरकार भारत में आधिकारिक रूप से कदम रखने जा रही है। एलन मस्क के नेतृत्व वाली इस अमेरिकी कंपनी का भारत में लंबे समय से इंतजार हो रहा था, और अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। 15 जुलाई 2025 को, टेस्ला मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम लॉन्च करेगी। इसके साथ ही भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एक नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है।
22 साल बाद टेस्ला का ‘गृह प्रवेश’
टेस्ला की शुरुआत साल 2003 में हुई थी, और अब 22 साल बाद कंपनी आधिकारिक तौर पर भारत के बाजार में कदम रख रही है। यह एंट्री सिर्फ एक ब्रांड लॉन्च नहीं, बल्कि भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में एक तकनीकी और पर्यावरणीय बदलाव का संकेत भी है।
सोशल मीडिया पर टीजर जारी
भारत में एंट्री से पहले टेस्ला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक सादगीपूर्ण लेकिन प्रभावशाली टीजर शेयर किया। इसमें सिर्फ टेस्ला का लोगो, “India” शब्द और कैप्शन में लिखा था – “Coming Soon”।
Tesla showroom India : पहली कार – Model Y
टेस्ला भारत में अपनी पहली कार के तौर पर Model Y को लॉन्च करेगी। यह मॉडल दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। भारत में जो Model Y लॉन्च की जाएगी, वह पूरी तरह निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में चीन के शंघाई प्लांट से इंपोर्ट की जा रही है। फिलहाल पांच यूनिट्स मुंबई पोर्ट पर पहुंच चुकी हैं और टेस्टिंग के दौरान इन्हें सड़कों पर देखा भी गया है।
टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स और वेरिएंट्स
Model Y दो वेरिएंट्स में आती है –
रियर व्हील ड्राइव (RWD)
लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव (AWD)
Tesla showroom India : CLTC (चीन लाइट-ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकिल) के अनुसार:
Model Y RWD की रेंज है 593 किमी
Model Y AWD की रेंज है 750 किमी
स्पीड परफॉर्मेंस:
- RWD वर्जन 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.9 सेकंड में पकड़ सकता है
- AWD वर्जन यही स्पीड सिर्फ 4.3 सेकंड में हासिल करता है
- चार्जिंग और भारतीय अनुकूलन
- भारतीय बाजार के लिए टेस्ला ने चार्जिंग सिस्टम में भी बदलाव किए हैं।
अमेरिका में जहां टेस्ला का NACS (North American Charging Standard) पोर्ट इस्तेमाल होता है, वहीं भारत में CCS2 चार्जिंग पोर्ट को अपनाया गया है, ताकि लोकल इंफ्रास्ट्रक्चर से कंपैटिबिलिटी बनी रहे।
डिजाइन और इंटीरियर
Model Y का डिजाइन काफी मॉडर्न और मिनिमलिस्ट है।
- स्लोपिंग रूफलाइन
- कूपे जैसा एरोडायनामिक लुक
- आगे-पीछे एलईडी लाइट्स
- कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स
इंटीरियर में :
- 15.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- स्लीक डैशबोर्ड
- पीछे की सीटों के लिए 8 इंच की अलग टचस्क्रीन
- पूरी तरह फोल्ड हो सकने वाली रियर सीट्स
- 19-20 इंच के अलॉय व्हील्स
- 167 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस
- भारत में कीमत कितनी होगी?
भारत में 40,000 अमेरिकी डॉलर तक की CBU कारों पर लगभग 70% की कस्टम ड्यूटी लगती है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई से जो यूनिट्स भारत भेजी गई हैं, उनकी बेस कीमत करीब 32,000 डॉलर बताई गई है।
ड्यूटी जोड़ने के बाद भारत में Tesla Model Y की कीमत लगभग 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
भविष्य की योजना: भारत में मैन्युफैक्चरिंग?
टेस्ला की एंट्री फिलहाल CBU मॉडल्स से हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार के साथ बातचीत के बाद एलन मस्क ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में रुचि दिखाई है।
ऐसे में आने वाले सालों में भारत में स्थानीय प्रोडक्शन, रिसर्च सेंटर और सप्लाई चेन नेटवर्क की संभावना जताई जा रही है।
भारत में EV क्रांति की अगली छलांग
टेस्ला की एंट्री भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर को नई दिशा दे सकती है। जहां एक ओर यह लग्ज़री EV सेगमेंट को मजबूती देगी, वहीं दूसरी ओर देश के चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और नीति-निर्माण को भी प्रभावित करेगी। अब देखना यह है कि टेस्ला भारतीय उपभोक्ता को कैसे आकर्षित करती है और क्या भारत उसके ग्लोबल ग्रोथ रोडमैप का अगला बड़ा पड़ाव बन पाता है।