Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Reva News :रीवा में सीवर लाइन ने बढ़ाई मुसीबत: JP मोड़ पर धंस रहे ट्रक, जनता परेशान

Reva News : रीवा में मानसून की एंट्री के साथ ही जलभराव और सड़कों की खस्ताहालत ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत न होने से स्थिति बदतर हो गई है, जिसका खामियाजा अब ट्रकों को भी भुगतना पड़ रहा है। आज जेपी मोड़ पर कई ट्रक फंसे हुए नजर आए, जिससे भारी नुकसान होने की बात सामने आ रही है।

Reva News :ट्रक चालकों ने बताया कि रीवा में उनका लगातार आना-जाना लगा रहता है, लेकिन सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि उनके ट्रक आए दिन धंस जाते हैं। एक ट्रक चालक ने बताया, “लगातार ट्रक फंसने से 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान हो जाता है। कहीं ट्रक का पत्ता टूट जाता है, तो कहीं कोई और पार्ट टूट जाता है, जिससे हमें भारी आर्थिक क्षति होती है।”

Reva News :यह समस्या केवल ट्रकों तक सीमित नहीं है, बल्कि रीवा शहर में सीवर लाइन का काम बरसात में एक बड़ी मुसीबत बन गया है। गड्ढेदार और कीचड़ भरी सड़कें आम लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो रही हैं।

Reva News :शहर में सड़कों की मरम्मत और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और बारिश का मौसम आम जनता के लिए आफत बन गया है। यह स्थिति नगर निगम और संबंधित ठेकेदारों की लापरवाही को उजागर करती है, जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories