भोपाल। Bhopal Crime News : राजधानी भोपाल में एक अजीबो-गरीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां सिर्फ बीड़ी देने से इनकार करना एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि उस पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया गया। यह घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र के जवाहर चौक इलाके की है, जहां शुक्रवार शाम हुई इस वारदात ने लोगों को चौंका कर रख दिया।
Bhopal Crime News : घटना का विवरण:
पीड़ित युवक कमलेश पाल सुनहरी बाग कटसी का निवासी है और पेशे से इलेक्ट्रिशियन है। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वह अपनी दुकान से घर लौट रहा था, तभी कटसी का ही रहने वाला एक पुराना जानकार बबलू तोतला रास्ते में मिला। बबलू ने कमलेश से बीड़ी मांगी, लेकिन जब कमलेश ने मना किया तो बबलू गुस्से से आगबबूला हो गया।
मामूली कहासुनी के बाद आरोपी बबलू पास ही अपने किसी रिश्तेदार के घर गया और वहां से तलवार लेकर लौट आया। इसके बाद उसने कमलेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। युवक के हाथ पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई और घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस कार्रवाई:
घायल युवक की शिकायत पर टीटी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी बबलू तोतला एक बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सवाल उठता है:
भोपाल जैसे शहर में अगर सड़क पर बीड़ी ना देने भर से तलवार चल सकती है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कितनी दांव पर है? यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि पुराने अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई न होने का नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है।