Gold-Silver Weekly Price Update : नई दिल्ली। सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही कीमती धातुओं की कीमतों में एक बार फिर जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सोने की कीमतों में बीते एक सप्ताह के भीतर ₹915 प्रति 10 ग्राम तक की बढ़त दर्ज की गई है, वहीं चांदी ₹1.10 लाख प्रति किलोग्राम का स्तर पार कर चुकी है। अगर आप इस वक्त सोने-चांदी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। IBJA के अनुसार, ये दरें देशभर में मान्य होती हैं, हालांकि इनमें GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होते।
सोने की कीमतों में लगातार बढ़त
पिछले एक सप्ताह में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है:
- 7 जुलाई 2025 को: ₹96,596 प्रति 10 ग्राम
- 11 जुलाई 2025 को: ₹97,511 प्रति 10 ग्राम
यानि सोना पूरे ₹915 महंगा हुआ है। इस तेजी की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उठाव और घरेलू मांग में वृद्धि को माना जा रहा है।
चांदी की चमक भी तेज़
सिर्फ सोना ही नहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी में भी जोरदार तेजी देखी गई है। 7 जुलाई को चांदी जहां ₹1,06,531 प्रति किलोग्राम थी, वहीं 11 जुलाई को यह बढ़कर ₹1,10,290 प्रति किलोग्राम हो गई। इस तरह चांदी की कीमत में ₹3,759 प्रति किलो की छलांग लगी है।
एक नजर: बीते सप्ताह में सोने के दाम
तारीख 24 कैरेट सोने का भाव (₹ प्रति 10 ग्राम)
- 07 जुलाई ₹96,596
- 08 जुलाई ₹96,972
- 09 जुलाई ₹96,085
- 10 जुलाई ₹97,046
- 11 जुलाई ₹97,511
एक नजर: बीते सप्ताह में चांदी के दाम
तारीख 999 प्योरिटी चांदी का भाव (₹ प्रति किलोग्राम)
- 07 जुलाई ₹1,06,531
- 08 जुलाई ₹1,07,500
- 09 जुलाई ₹1,07,280
- 10 जुलाई ₹1,07,934
- 11 जुलाई ₹1,10,290
निवेश सलाह: जिन निवेशकों की नज़र दीर्घकालिक रिटर्न पर है, उनके लिए यह समय सोने-चांदी में निवेश के लिए अनुकूल माना जा रहा है। हालांकि, बाज़ार की अस्थिरता को देखते हुए किसी भी निवेश से पहले वित्तीय सलाह अवश्य लें।