NCERT NEWS : नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत स्कूली शिक्षा में बड़ा बदलाव करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने घोषणा की है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 8 के छात्रों के लिए थिएटर, संगीत, नाटक और दृश्य कला को अनिवार्य विषयों के रूप में शामिल किया जाएगा। अब ये विषय केवल विकल्प नहीं, बल्कि मुख्य पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे और इनमें पास होना अगली कक्षा में जाने के लिए जरूरी होगा।
NCERT NEWS : इस बदलाव के तहत कक्षा 8 के लिए ‘कृति’ नाम की एक नई कला शिक्षा की किताब भी तैयार की गई है, जो राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (NCF-SE 2023) और NEP 2020 के दिशा-निर्देशों के अनुसार बनाई गई है।
NCERT NEWS : NCERT ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब कला शिक्षा विद्यार्थियों की पढ़ाई का अभिन्न हिस्सा होगी। इसके अलावा, परिषद ने कक्षा 5 और 8 के लिए हिंदी और अंग्रेज़ी की नई पाठ्यपुस्तकें भी जारी की हैं। कक्षा 8 के लिए अंग्रेज़ी की किताब ‘पूर्वी’ और हिंदी की ‘मल्हार’ पेश की गई है, जबकि कक्षा 5 के छात्रों के लिए ‘संतूर’ (अंग्रेज़ी) और ‘वीणा’ (हिंदी) नामक किताबें लाई गई हैं।
NCERT NEWS : इस पहल को बच्चों के रचनात्मक विकास को बढ़ावा देने वाला कदम माना जा रहा है, जो उन्हें जीवन के विविध पहलुओं को समझने और अपनी अभिव्यक्ति के नए माध्यमों से जुड़ने का अवसर देगा।