Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Monsoon Session : मानसून सत्र को लेकर बनेगी रणनीति – कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक 13 जुलाई को

Monsoon Session : रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस ने रणनीतिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की महत्वपूर्ण बैठक 13 जुलाई को शाम 4 बजे रायपुर स्थित राजीव भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत करेंगे।

विधानसभा सत्र में उठेंगे कई अहम मुद्दे

बैठक में आगामी 14 से 18 जुलाई तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों और सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस इस सत्र में कृषि क्षेत्र में खाद की कमी, शासकीय योजनाओं का युक्तियुक्तकरण, बिजली बिल में बढ़ोतरी, पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाओं में गिरावट जैसे जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार से तीखे सवाल पूछने की तैयारी में है।

Monsoon Session Read More : jharkhand government cabinet meeting : हेमंत सरकार की कैबिनेट में 27 बड़े फैसले – DA बढ़ा, डॉक्टर बर्खास्त, सड़क-सेवा-पेंशन तक मिली मंजूरी

विपक्ष रहेगा आक्रामक मूड में

कांग्रेस विधायक दल का मानना है कि भाजपा सरकार जनता से जुड़े कई अहम मोर्चों पर विफल रही है, जिसे सदन के भीतर जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। विपक्ष का फोकस रहेगा –

  • ग्रामीण क्षेत्रों में खाद और बीज की अनुपलब्धता
  • बढ़ते बिजली बिल और लोड शेडिंग
  • सरकारी विभागों में कर्मचारी युक्तियुक्तकरण के नाम पर छंटनी
  • वन कटाई और पर्यावरणीय नुकसान
  • जनजातीय अधिकारों में कटौती

Monsoon Session Read More : Van Bandhu Council : वन बंधु परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और वार्षिक आमसभा रायपुर में शुरू, वनवासियों के हित में बनाई जा रही नई रणनीति

मानसून सत्र में विपक्ष का एजेंडा तय होगा

बैठक में सभी विधायकों को उनके-अपने क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों को लाने का निर्देश भी दिया जाएगा, ताकि सदन में समग्र और क्षेत्रीय दोनों स्तरों पर जनता की आवाज बुलंद की जा सके। इसके साथ ही विधानसभा में प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण और अन्य संसदीय प्रक्रियाओं में सक्रिय भागीदारी की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।

भाजपा सरकार को घेरने की होगी पूरी तैयारी

सूत्रों के अनुसार, चरणदास महंत और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सरकार के ‘विफल कार्यकाल’ और लोकलुभावन घोषणाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की कमी को भी प्रमुखता से उठाने की योजना बना रहे हैं। कांग्रेस के अनुसार, यह सत्र भाजपा सरकार के खिलाफ “जनता की आवाज” को सदन में रखने का सबसे उपयुक्त मौका है। कांग्रेस विधायक दल की 13 जुलाई की यह बैठक आगामी मानसून सत्र के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। विपक्ष का इरादा स्पष्ट है – जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरना और जवाबदेह बनाना। अब देखना यह होगा कि सदन में भाजपा किस तरह से इन सवालों का सामना करती है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CG News : समाधान शिविर या घोटाले की स्कीम? 16 लाख की हेराफेरी पर बवाल….

मुंगेली। CG News : सुशासन तिहार और समाधान शिविर...

Related Articles

Popular Categories