Bollywood News : मुंबई। बॉर्डर 2 का माहौल अब गर्म हो गया है! एक ओर जहां फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, वहीं दूसरी ओर वरुण धवन ने सेट से जो नया वीडियो शेयर किया है, उसने सिनेमा प्रेमियों के दिलों में हलचल मचा दी है। वीडियो में वरुण के साथ नजर आए अहान शेट्टी और दोनों NDA सेट पर बारिश का मज़ा लेते हुए चाय-बिस्किट के साथ जश्न मना रहे हैं। फैंस का क्रेज ऐसा है कि एक ने तो कमेंट कर दिया – “सनी देओल को भी बुला लो भाई!”
वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा – “#Border2 – NDA में मेरा सफर पूरा हुआ। चाय और बिस्कुट से किया सेलिब्रेट!” वीडियो में दोनों एक कुर्सी पर बैठे बारिश में मस्ती कर रहे हैं और बैकग्राउंड में सेना की ट्रेनिंग कैंप जैसी सेटिंग दिखाई देती है। https://www.instagram.com/varundvn/reel/DL7gelAhb5_/ सुनील शेट्टी ने भी पोस्ट पर मजेदार अंदाज में कमेंट किया – “आप दोनों 😄”
सनी देओल की वापसी का इंतजार!
फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे नए सितारे हैं, लेकिन फैंस असली तड़का तो सनी देओल की वापसी को मानते हैं। जब से फिल्म की घोषणा हुई है, सोशल मीडिया पर एक ही मांग गूंज रही है – “गदर वाला गदर मचाओ, सनी पाजी को सामने लाओ!”
कब आएगी बॉर्डर 2?
फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अनुराग सिंह, जिन्होंने ‘केसरी’ जैसी फिल्मों से देशभक्ति को पर्दे पर जिंदा किया है।
बॉर्डर 2 को 23 जनवरी 2026, यानी गणतंत्र दिवस वीकेंड पर बड़े परदे पर रिलीज किया जाएगा।
फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं भूषण कुमार, जेपी दत्ता, निधि दत्ता और कृष्ण कुमार।
क्यों है बॉर्डर 2 खास…
-
1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल
-
सनी देओल की धमाकेदार वापसी की उम्मीद
-
देशभक्ति, जज्बा और एक्शन का धमाकेदार मिक्स
-
नई पीढ़ी के साथ पुरानी यादों का मेल
अब देखना ये है कि क्या बॉर्डर 2 फिर से 90 के दशक जैसी देशभक्ति की लहर लाएगी? या यह सिर्फ एक स्टार-कास्ट आधारित शो बनकर रह जाएगी? फिलहाल तो वरुण और अहान की जोड़ी ने पहला धमाका कर दिया है!