MP NEWS : भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर भोपाल के तात्या टोपे नगर स्थित कमला नेहरू सांदीपनि कन्या स्कूल में महोत्सव का आयोजन किया गया… महोत्सव को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले हैं.. हम घर से बोरी लेकर आते थे..उस पर ही बैठते और जब बारिश होती थी तो उससे ही सर ढक कर जाते थे.. अब यह समय आ गया है कि सरकारी स्कूलों में भी बस सर्विस शुरू होने जा रही है.. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाएं यानी इस बार बहनों को 1500 रुपए मिलेंगे..
MP NEWS : इससे पहले मुख्यमंत्री ने नव-निर्मित, सर्व-सुविधायुक्त स्कूल भवन का लोकार्पण किया और निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यार्थियों को साइकिल बांटी.. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सांदीपनि विद्यालय की कल्पना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की.. मुझे लगता है कि जब लोग बच्चों से पूछते हैं कि आप कहां जा रहे हैं तो उन्हें सांदीपनि स्कूल बताते हुए स्वयं को तो गौरव की अनुभूति होगी..
MP NEWS : साथ ही, जिसके कानों में यह शब्द जाएगा उसे भी लगेगा कि हम अपनी ऋषि परंपरा, हमारी पुरानी संस्कृति से जुड़े हुए हैं… आज सांदीपनि विद्यालय के लोकार्पण के अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा के आधार पर बच्चों को आगे आने वाले समय में शिक्षा मिले उसके लिए एक बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ में विद्यालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया है..