इंदौर। Indore Crime News : शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां आठ दिन पहले शादी कर ससुराल आई एक युवती ने जहर खा लिया। पीड़िता की पहचान आशा के रूप में हुई है, जिसने मनीष नामक युवक से लव मैरिज की थी।
Indore Crime News : शादी के कुछ ही दिनों बाद आशा को पति के किसी अन्य महिला के साथ अफेयर होने की जानकारी मिली, जिसके बाद उसके मानसिक संतुलन पर गहरा असर पड़ा। जानकारी के मुताबिक, आशा सुबह से ही महिला थाने और अफसरों से शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई।
सुनवाई न होने और मानसिक तनाव से टूटकर, आशा ने कथित तौर पर ज़हर खा लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पलासिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पीड़िता के बयान और पति के कथनों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
सवाल खड़े करता है यह मामला
यह घटना न सिर्फ एक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि महिला सुरक्षा, वैवाहिक पारदर्शिता और पुलिस रिस्पॉन्स सिस्टम पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। यदि समय पर पीड़िता की बात सुनी जाती, तो शायद यह कदम न उठाया जाता।